कानपुर। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मडल उप्र के तत्वाधान में कानपुर घुमनी बाज़ार इकाई का व्यापारी सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण अग्रसेन व्यायाम शाला कैंट में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्यअतिथि अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष का 51 किलो की फूलों की माला पहना कर हुआ ज़ोरदार स्वागत। नवनिर्वचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला द्वारा कराया गया। संगठन के कार्यक्रम में 400 नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की ।प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने ऑनलाइन स्वापिंग के विरोध में प्रदेश में अभियान चालने की बात कही साथ ही मंडी शुल्क समाप्ति, जीएसटी में सुधार, 25 लाख व्यापारी बीमा, एवं व्यापारी सुरक्षा आयोग बनाने की माँग सरकार से की। साथ ही समारोह में कानपुर लॉयर एसो. के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आरके यादव को प्रतीक चिन्ह दे कर किया सम्मानित। समारोह में मंचासीन गणेश यादव, कीर्ति अग्निहोत्री पार्षद, नरसिंह जायसवाल, जेपी यादव, मोनिका चौरसिया, आकाश जायसवाल, अमित जायसवाल, एवं घुमनी बाज़ार व्यापार मंड़ल ने सभी सम्मानित अतिथियों का एवं शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों का स्वागत किया।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने किया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन