प्रदूषण को लेकर कानपुर से लेकर लखनऊ तक होगा पैदल मार्च

- वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा प्रेरित

कानपुर । शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आए दिन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम पर 10 दिसम्बर को होप ऑफ़ लाइफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अनुज कलेंसी के नेतृत्व में कानपुर से लखनऊ तक बढ़ते प्रदूषण को लेकर जनजागरूकता संदेश पदयात्रा निकली जाएगी। पदयात्रा  में जगह-जगह लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
शुक्रवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में होप ऑफ़ लाइफ संस्था के महामंत्री अनुज कलैंसी ने अपने साथियों के साथ प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि कानपुर में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुये एक बार फिर से प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के निवारण के लिये 10 दिसम्बर को एक जन जागरूकता संदेश पदयात्रा कानपुर शिक्षक पार्क से लखनऊ हजरतगंज तक करने जा रहे हैं, जो कानपुर से शुक्लागंज उन्नाव होते हुये लखनऊ तक जायेगी जो कि लगभग 4 दिनों में पूरी होगी।
इस दौरान हर शहर में लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक कर देश को बचाने का प्रचार.प्रसार किया जायेगा। वृक्ष है तो जहान है, वरना जिन्दगी शमशान है नारे को चरितार्थ करते हुये देश के सभी लोगों में जागरूकता लाने की पहल की जायेगी। जबकि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिये वृक्षों की कटान रोकने व वृक्षों को लगाने का संदेश दिया जायेगा।
इससे पूर्व में भी होप ऑफ लाइफ एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री अनुज क्लैंसी ने जनहित में शीशम का छायादार पेड़ काटे जाने के विरोध में अपने सिर के बाल मुंड़वाकर वृक्ष काटे जाने का विरोध किया था। यही नहीं ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते हुये खतरे को देखते हुये जन जागरूकता के लिये 2016 में 5 राज्यों में 13,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा भी की थी। प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष निशान्त त्रिपाठी, महामंत्री अनुज क्लॅसी,सुमित मसीह,आकाश अवस्थी,पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।