प्रधानमंत्री के दौरे से पहले रानीघाट के हर परिवार पर हो शौचालय : जिलाधिकारी

 


- आलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने अटल घाट से रानीघाट तक का किया निरीक्षण


कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 दिसम्बर के कानपुर दौरे को लेकर अधिकारियों में तैयारियों को लेकर खौफ साफ देखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को गंगा किनारे अटल घाट से लेकर रानीघाट तक पैदल ही जमीनी हकीकत देखी। जिसमें पता चला कि रानीघाट पर रह रहे बहुत से परिवारों के पास शौचालय नहीं है और गंगा में नालियों के जरिये भी गंदगी जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ऐसे सभी परिवारों के यहां शौचालय बन जाने चाहिये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर पिछले सप्ताह ही नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के महानिदेशक ने गंगा में गिरते हुए नालों का निरीक्षण किया था। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया था कि रानीघाट बस्ती की तरफ से नालियों के माध्यम से गंगा में गंदगी जा रही है। इसके साथ ही घाट के किनारे भी उन्हे गंदगी मिली थी। जिस पर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजा गया और नाराजगी भी जाहिर की गयी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और जल संसाधन मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत हरकत में आये और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के साथ अटल घाट से लेकर रानीघाट तक पैदल ही चलकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि यहां पर रह रहे बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके घर में अभी तक शौचालय भी नहीं बने हैं। डीएम समेत अन्य अफसरों ने देखा कि यहां पर अधिकतर नालियों का पानी सीधे गंगा में मिल रहा है। इसके अलावा घाट किनारे गंदगी भी फैली हुई पायी गई। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर हाल में प्रधानमंत्री के दौरे के पहले यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाना चाहिये।
तेजी से बनाये जायें शौचालय
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके घर पर शौचालय नहीं है तो डीएम ने कहा कि जिनके यहां शौचालय नहीं बने हैं, उनके यहां तेजी से शौचालय बनाए जायें। इसके साथ ही नालियों को बंद कर उनका पानी पंप करके पंपिग स्टेशन तक भेजा जाये। घाट किनारे पड़ी गंदगी को भी जल्द साफ करने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार से ही घाटों पर तेजी से काम कराया जाएगा।