प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए वीरेन्द्र कुमार को पुलिस ने किया नजरबंद 

 

कानपुर , प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को देखते हुए  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार को आज वर्रा थाने की पुलिस ने उनके वर्रा 8 स्थित आवास पर नजरबंद कर लिया। पुलिस ने सुबह 5 बजे से ही वीरेन्द्र कुमार के मकान को घेर लिया था । उनको घर से नहीं निकलने दिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है । लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला महासचिव राहुल कुमार ने वीरेन्द्र कुमार को उनके घर में नजरबंद करने की निन्दा की है और इसका विरोध किया है ।

इस घटना के विरोध में बैठक करके राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने निन्दा की है। घटना के विरोध में प्रस्तावित बैठक में राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, अशोक कुमार, दिनेश यादव, आदि शामिल थे।