कानपुर देहात 13 दिसम्बर 2019
प्रदेश में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आलेख्य प्रकाशन के दिनांक 16 दिसम्बर 2019 के स्थान पर दिनांक 23 दिसम्बर 2019 निर्धारित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि इसी प्रकार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो दिनांक 16 दिसम्बर से दिनांक 15 जनवरी 2020 तक थी को संशोधित के अनुसार दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01-01-2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 07 फरवरी 2020 के स्थान पर अब दिनांक 14 फरवरी 2020 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा बूथ लेविल अधिकारी को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि दिनांक 23 दिसम्बर से 14 फरवरी तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी है।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में हुआ संशोधन