कानपुर । आने वाली 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में कार्यक्रम लगा हुआ है जहां वे नमामि गंगे परियोजना को लेकर घाटों का निरीक्षण करेंगे तो वही कृषि विश्वविद्यालय में लगने वाली प्रदर्शनी को देखने के बाद सीएसए में गंगा कॉउंसिल समिति की समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसको लेकर शनिवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानपुर में पीएम के आगमन से पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उनके स्वागत के लिए आला अधिकारी से लेकर नेताओं तक का जमावड़ा लगा रहा आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पहले अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद गंगा बैराज के अटल घाट पहुंचकर घाट का निरीक्षण करेंगे सूत्रों की माने तो गंगा गंगा बैराज से लेकर सिद्धनाथ घाट तक कई घाटों और घाटों में गिरने वाले नालों का वे निरीक्षण भी कर सकते हैं।
नमामि गंगे परियोजना को लेकर घाटों का निरीक्षण किया योगी आदित्यनाथ ने