नगर प्रशासन ने जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

कानपुर- गत दिनों कानपुर के यतीमखाना चौराहे पर एन0आर0सी0सी0ए0बी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल को लेकर आम जनता के मन में भय बैठा है जिसको लेकर नगर प्रशासन के अधिकारियों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनता के साथ बैठक कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने समस्त क्षेत्रअधिकारियों व समस्त थानेदारों के साथ चमनगंज,कर्नलगंज आदि क्षेत्रों में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों व आम जनता के साथ सामंजस्य बिठाते हुए जनता से सहयोग की अपील की।डॉ अनिल कुमार ने जनता से कहा अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रहे,किसी के बहकावे में ना आए उन्होंने जनता से कहा जनतंत्र में विरोध प्रदर्शन होना चाहिए लेकिन हिंसात्मक प्रदर्शन ना होना चाहिए,कोई भी धर्म हिंसा का समर्थन नहीं करता बल्कि सभी धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं,जनता के यह सवाल करने पर पुलिस कर्मी रातों में घरों से गिरफ्तारी कर रहे हैं, तो पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने जनता को भरोसा दिलाया और कहा किसी भी बेगुनाह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया क्षेत्रीय लोगों की कमेटी बनाकर दोषियों को चिन्हित करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी,अगर कोई पुलिसकर्मी किसी निर्दोष को परेशान करे तो उसकी शिकायत हमसे और उच्च अधिकारियों से करें उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कर्नलगंज की बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद मुरसलीन खान भोलू,सय्यद शादाब अली मोहम्मद अजहर, जामी मोइनुद्दीन, जावेद, लकी टेलर, जलील पहलवान, आदि लोग मौजूद रहे।