नागरिक एकता पार्टी ने की फांसी की मांग, कैडिल मार्च कर दी श्रद्धांजलि




उन्नाव ।  नागरिक एकता पार्टी” ने  उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भाटन खेड़ा गाँव की बेटी के साथ देश व प्रदेश को शर्मशार करने वाली तथा लोगों के दिलों को झकझोर देने वाली घटित घटना के विरोध में कैंडल मार्च 

निकाला तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस घटना ने सम्पूर्ण देशवासियों को रुला दिया | अभी निर्भया, आशिफा तथा डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दरिंदों की बर्बरता के जख्म भरे भी नहीं कि पुनः उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय बेटी को दुष्कर्म के आरोपियों ने 05 दिसम्बर को ज़िंदा जलाकर मार डाला | नागरिक एकता पार्टी कैंडल मार्च के माध्यम से दोषियों को महज एक हफ्ते की सुनवाई कर फांसी पर लटका दिए जाने की मांग की | इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख महासचिव रिजवान अहमद ने कहा कि प्रदेश में बहु-बेटियां दहशत में जी रही हैं सुरक्षा व सम्मान की द्रष्टि से महिलाओं के लिए सबसे खराब दौर आ गया है तथा शाशन प्रशाशन सवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में विफल है | उन्नाव, रायबरेली, चित्रकूट, संभल, फिरोजाबाद, बलिया की ताजा घटनाएं बताती हैं कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है व कितने दुस्साहसी हो गए हैं, हर रोज आये दिन ऐसी घटित घटनाओं को देखकर जनता के मन में रोष व्याप्त है | कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रिय सचिव उमर खान ने कहा कि दुष्कर्म पीड़ीता के साथ घटित घटना कितनी भयावह थी कि जिसे देखकर पीड़ीता का इलाज कर रहे सफ़दरगंज अस्पताल के चिकत्सकों का भी ह्रदय काँप उठा | भाटन खेड़ा गाँव की बेटी अत्यंत ही गरीब व निर्धन परिवार की थी उसके घर की छत घास-फूस की है तथा घर के लोग अत्यंत कमजोर हैं | उसके परिवार के सदस्य श्री राम किशन विश्वकर्मा से जब मुलाक़ात हुई तो उन्होंने कहा हमारी बेटी की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब दुष्कर्मी हत्यारों को हैदराबाद की तरह सजा मिलेगी | केंद्र व प्रदेश सरकार से मुझे उम्मीद है कि दुष्कर्म पीड़ीता के हत्यारों को उचित सजा देकर उन्नाव की बेटी को सच्ची श्रधांजली देगी | कैंडल मार्च में राष्ट्रिय सचिव नईम अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष नवाब खान, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द रावत, सचिव शब्बीर खां, अमित मिश्रा व विनोद सोनकर सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।