मोक्ष दाहिनी मां गंगा के विषय पर प्रतियोगिता का किया आयोजन


कानपुर। अपनी श्रद्धा अर्पण करेंगे  पन्नी नहीं इस विषय पर आज पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ वरुण मेहता ने बताया कि इसमें प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि आइए जानें गंगा का महत्व भारत में गंगा को प्राथमिक काल से ही देव नदी, आदि नामों से बुलाया जाता है यह हिंदू धर्म के साथ-साथ वैज्ञानिक व प्राचीन काल की अपना महत्व रखती है। गंगा भारतीय संस्कृति की पवित्रता का प्रतीक है हिंदू धर्म की अस्था से जुड़ी है गंगा का जल  अमृत के समान होता है इसमें माना जाता है कि स्नान मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं वैज्ञानिक भी इसके महत्व को मानते हैं क्योंकि इस के पावन जल में एंटी बैक्टीरियल एंटीजन होते हैं जो कीटाणुओं को नष्ट करते हैं इसी के साथ इसमें आ्क्सीजन धारण करने की असीम क्षमता होती है उत्तर भारत के राज्यों के लिए गंगा सिंचाई व पेयजल सबसे अच्छे उत्तम साधन है। इस प्रतियोगिता में संस्कार पाठक कक्षा 11 प्रथम मोहम्मद  फैज कक्षा 7 फैज कक्षा 6 तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कविता में मोहम्मद दानिश प्रथम मोहम्मद फैजान  तथा शुभ साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर कालेज के शिक्षक बलराम, डा वरूण मेहता, सुरेश कुमार, दयाशंकर, राजकुमार, राकेश कुमार कटिहार, सरिता निगम, शरद कुमार, सुनील कुमार पटेल, सुनील कुमार, दिवाकर लाल बहादुर दिवाकर लाल, सूर्यनारायण  शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रदीप कुमार, हरेंद्र यादव, सदर सविता, अनूप निगम मुरारीलाल उपस्थित रहे।