कानपुर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद की गई हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर गुरूवार को कानपुर दक्षिण क्षेत्र में महानगर विकास समिति के सदस्यों द्वारा दीप तिराहा से चावला चौराहे तक मशाल जुलूस निकाल कर जस्टिस की गुहार लगाई गई।
मशाल जुलूस शामिल सभी लोगों ने घटना की निन्दा की साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से एक महिला के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश को शर्मिंदा होना पड़ता है और देश मे कमजोर कानून होने के वजह से बलात्कारी जेल के भीतर लंबे समय तक रहकर अपना जीवन काटते हैं। जिसको देखते हुए इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सरकार को तत्काल प्रभाव से कड़े कानून बनाने चाहिए ताकि ऐसे मामलों में 30 दिन के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा दी जा सके। वही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और भी कड़े कानूनों की आवश्यकता है, जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
मशाल जुलूस निकाल आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बुलंद की आवाज