लड़की ज़िंदा जलाए जाने पर उन्नाव में मुस्लिम लीग ने की कड़ी निंदा 
मुस्लिम लीग अध्यक्ष मोहम्मद अहमद

 

उन्नाव  । इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की एक आपात बैठक मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद के आवास ए,बी, नगर उन्नाव में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष  मोहम्मद अहमद ने कहा कि उन्नाव के बिहार थाने के अंतर्गत जो लड़की जलाई गई है उसकी मुस्लिम लीग कड़े शब्दों में निंदा करती है और ऐसे दोषियों 

को फास्ट कोर्ट के जरिए  फांसी की सजा दी जाए इस तरह की घटना उन्नाव में जिला प्रशासन की बड़ी चूक का नतीजा है इस तरह की घटना दोबारा न घटे इसलिए आरोपियों को जल्द सजा सुनाई जाए और इस्लामिक कानून के मुताबिक तमाम रेपिस्टो को सजा सुनाई जाए हम देश के माननीय गृह मंत्री से मांग करते हैं कि जितने भारत के रेपिस्ट हैं उनकी जमानते तुरंत रद्द करके जेल में डाला जाए और हैदराबाद एनकाउंटर की मुस्लिम लीग न्यायिक जांच की मांग करती है और एनकाउंटर की कड़े शब्दों में निंदा करती है आरोपियों की जो सजा हो वह न्यायालय के अधीन हो 

 बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर .नफीस अहमद .अफाक खान .मोहम्मद आसिफ .दिलशाद अहमद .हबीब अहमद .जहीर अब्बास .संजय जयसवाल .उमेश चंद श्रीवास्तव. आदि लोग बैठक में मौजूद रहे ।