हम सभी की तरह क्रिसमस का त्यौहार टीवी कलाकारों के लिये खास है। एंड टीवी के स्टार एक्टर्स ने क्रिसमस की शुभकामनायें देते हुये सबके लिये अच्छी सेहत, खूब सारे जोश और सफलता के साथ ही प्यार, दया और शांति की कामना की। आइये देखें क्रिसमस से जुड़े क्या अनुभव साझा करते हैं लोकप्रिय टीवी सितारे--
कामना पाठक ऊर्फ 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश - ''इस साल क्रिसमस पर मैं सबके लिये अच्छी सेहत, खूब सारा जोश और सफलता की कामना करती हूं। क्रिसमस में मेरी सबसे पसंदीदा चीज होती है छुपे हुए तोहफे ढूंढना। मेरे पेरेंट्स सारे गिफ्ट्स छुपाया करते थे, जोकि घर के अलग-अलग हिस्सों में छुपाये जाते थे। मेरे और मेरे भाई के बीच उन तोहफों को ढूंढने का मुकाबला होता है और हम दोनों ही उन तोहफों को अपना बताते हैं। मुझे तो सीक्रेट सेंटा खेलना भी काफी मजेदार लगता था। काश सेट पर भी हम ऐसा ही गेम खेलें! यह सबकुछ बड़ा ही मजेदार होने वाला है।''
सारिका बहरोलिया ऊर्फ 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की गुड़िया- ''हर साल हम अपनी सोसायटी में क्रिसमस पार्टी करते हैं, जहां हम सब इकट्ठा होते हैं और एक-दूसरे के लिये तोहफे खरीदते हैं। साथ ही हम अलग-अलग काॅम्पीटिशन के अपने क्रिसमस ट्री के लिये अपनी एसेसरीज तैयार करते हैं और हां, क्रिसमस ट्री के डेकोरेशन के बाद, पूरी रात डांसिंग और सिंगिंग होती है।
सरताज गिल ऊर्फ 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की मुद्दू - ''इस साल सेंटा से क्रिसमस की मेरी विश कोई भी दुनियादारी वाली चीज नहीं होगी। यह आध्यत्मिक ज्यादा होगी। और वह है मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिये खुशी, शांति और आपसी प्यार। क्रिसमस से जुड़ी मेरी सबसे अच्छी यादों में है स्कूल में होने वाला सेलिब्रेशन, कैरोल गाना, सजावट और रोशनी, प्लम केेक और सबका रेड, व्हाइट और ग्रीन ड्रेस में सज-धज कर आना! वह हमेशा ही मजेदार और खूबसूरत होता था।''
शुभांगी अत्रे ऊर्फ भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी - ''बचपन में मुझे वाकई ऐसा लगता था कि सेंटा होते हैं और मैं अपनी विश लेटर में लिख दिया करती थी। मेरे पेरेंट्स को इस बारे में पता था और मुझे हमेशा एक छोटा-सा गिफ्ट मिला करता था और वो कहते थे कि यह सेंटा ने दिया है। 2019 का साल बहुत ही शानदार रहा है और सेंटा से मेरी बस यही विश रही है कि सरप्राइज और प्यार बनाये रखें। मैं चाहती हूं कि प्रोफेशनल रूप में मेरी यह सफलता ऐसी ही बनी रहे और साल दर साल लोग अंगूरी भाबी को इसी तरह प्यार करते रहें।''
हुनर गांधी ऊर्फ 'परमवातार श्रीकृष्ण' की रुक्मिणी- ''मेरी कामना है कि इस क्रिसमस पर हम सब पर प्यार, दया और शांति बनी रहे। क्रिसमस की मेरी सबसे अच्छी यादों में से है जब मैं पहली बार दूरदर्शन चैनल के लिये टेलीविजन पर आयी थी, उस समय मैं दसवीं में पढ़ती थी। हमारा प्ले 'क्रिसमस कैरोल' को दूरदर्शन चैनल ने चुना था। हम उनके स्टूडियो गये थे और हमने परफाॅर्म किया था। मैं उसमें 'मदर मैरी' बनी थी, वह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन क्रिसमस।''