क्रीडा प्रतियोगिता में फतेहपुर ने मारी बाजी कौशाम्बी दूसरे स्थान पर 


विजय टीम को शील्ड देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि।


फतेहपुर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबान जनपद ने बाजी मारते हुए प्रयागराज मण्डल में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि द्वितीय स्थान पर कौशाम्बी रहा जबकि प्रयागराज जनपद तृतीय स्थान पर रहा। जिला स्र्पोटस स्टेडियम में आयोजित दो दिनों की क्रीड़ा एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा रमेश तिवारी ने शिरकत की विजेता टीमो को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ। जिसके बाद बाकी के कार्यकर्मो को आयोजक मण्डल के सदस्यों द्वारा स्टेडियम हाल के अंदर अयोजित कराया गया। जिसमे बालक व बालिका वर्ग की दो सौ मीटर, तीन सौ मीटर व चार सौ मीटर दौड़ समेत अन्य खेलो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी प्रदर्शन आयोजित किये गए थे। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए सभी का मन मोह लिया। मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सबसे अधिक पुरस्कार जीतकर फतेहपुर जनपद ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। जबकि कौशाम्बी जनपद को द्वितीय व प्रयागराज जनपद को तृतीय स्थान पर सन्तोष करना पड़ा। मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट कर सलामी दी गयी साथ ही छात्रों ने पीटी प्रदर्शन के जरिए मुख्य अतिथि को ऑनर दिया। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय राकेश कुमार सचान, व्ययाम शिक्षक दिलीप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा चैहान, शिक्षक नेता अनूप सिंह, अमित अग्रहरी, विक्रम सिंह, संदीप तोमर, शैलेन्द्र सिंह, विजय त्रिपाठी, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह समेत शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।