40 सिपाही औऱ 2 दरोगा हुए है घायल, दस लाख की क्षति का आंकलन
कानपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर में बाबूपुरवा और यतीमखाना में हुए उपद्रव के मामलें में 17 मुकदमे दर्ज किये गये है। साथ ही उपद्रव में शहर पुलिस विभाग के 40 सिपाही औऱ 2 दरोगा घायल हुए है। ये जानकारी एसएसपी ने प्रेस वार्ता में दी।
मंगलवार शाम को डीएम विजय विश्वास पंत के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अनंत देव तिवारी ने ये साफ़ कर दिया कि डीजीपी की ओर से आये निर्देश के तहत किसी भी निर्दोष के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नही की जायेगी। इसके लिए सभी लोग आश्वसस्त रहे। उनका कहना था कि कानून को हाथ में लेने वाले को लगातार चिन्हित किया जा रहा है और उन्ही के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। एसएसपी ने बताया की पूरे मामलें किसी संगठन के शामिल होने की जांच की जा रही है,साथ ही बवाल के दौरान दस लाख की क्षति का आंकलन किया गया है जिसकी वसूली की प्रकिया भी शुरु कर दी गयी है।
मंगलवार शाम को डीएम विजय विश्वास पंत के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अनंत देव तिवारी ने ये साफ़ कर दिया कि डीजीपी की ओर से आये निर्देश के तहत किसी भी निर्दोष के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नही की जायेगी। इसके लिए सभी लोग आश्वसस्त रहे। उनका कहना था कि कानून को हाथ में लेने वाले को लगातार चिन्हित किया जा रहा है और उन्ही के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। एसएसपी ने बताया की पूरे मामलें किसी संगठन के शामिल होने की जांच की जा रही है,साथ ही बवाल के दौरान दस लाख की क्षति का आंकलन किया गया है जिसकी वसूली की प्रकिया भी शुरु कर दी गयी है।
बवाल में अब तक चिन्हित 15 लोगो से की जाएगी वसूली
बाबूपुरवा में हुए बवाल में 15 लोगो को चिन्हित किया गया है जिनसे वसूली की प्रकिया शुरु कर दी गयी है। एसएसपी का कहना था कि अब तक 11 लोगो को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग के जवाब पर एसएसपी ने कहा कि, पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की है। राजनैतिक पार्टी के इस मामलें शामिल होने के सवाल पर एसएसपी ने कहा की अभी तक इनकी भूमिका सामने नही आयी है। हालाकि विरोध करने वालो में कुछ अराजकतत्व लोग शामिल रहे,जिन्होने माहौल बिगाड़ने का काम किया था उनको चिन्हित किया जा रहा है।
4 लाख की सरकारी और पौने सात लाख की गैर सरकारी सम्पत्ति का नुकसान
जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शहर में हुए बवाल के दौरान 4 लाख की सरकारी और पौने सात लाख की गैर सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होने बताया कि,शासन की ओऱ से जारी किये गये निर्देश के बाद एक पर्चे के माध्यम से सीएए की जानकारी लोगो को दी जा रही है। लोगो को बताया जा रहा है कि इस एक्ट से लोगो को किसी तरह से परेशानी नही होगी। ये बाते दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने भी अपने सम्बोधन में साफ कर दिया था। अमन चैन पंसद लोग जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दो में ये कहा है कि साजिश करने वाले किसी भी सूरत में बख्शें नही जायेगे।