===== सब्जी मण्डी का उद्घाटन करते समाजसेवी अजमेर सिंह =====
फतेहपुर। एक बार फिर सब्जी अढाती ने प्रशासन से मोर्चा खोलते हुये सरकारी मण्डी समिति का बहिष्कार कर नई मण्डी स्थापित शहर के बेरूई हार रमवां मोड कर लिया है। जिसका उद्घाटन किया गया और सब्जी अढाती इस फैसले को सही ठहरा रहे है।
सोमवार को शहर के शिवनगर रमवा मोड बेरूई हार मोड पूर्वी बाईपास स्थित सब्जी मण्डी का उद्घाटन समाजसेवी अजमेर सिंह उर्फ सीनू सिंह व आरएसएस विभाग प्रचारक अरूण प्रताप सिंह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मौजूद सब्जी अढातियों ने दोनो अतिथियो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये अतिथियो ने सब्जी अढातियो को भरोसा दिलाया कि उनको इस नई सब्जी मण्डी मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही होगी। सभी तरह की सुबिधा मण्डी में रहेगी वही मौजूद सब्जी अढातियो ने कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हे सरकारी गल्लामण्डी में दुकाने आवटित की गयी थी जहां अनेको तरह की समस्याओ का सामना करने के बाद किसान शहर से इतनी दूर मण्डी में अपनी उपज लेकर नही पहुच पाता था जिससे सब्जी अढातियों का व्यापार पूरी तरह से खत्म हो गया था। अब नई सब्जी मण्डी से व्यापारियो एवं किसानो को सुविधाये मिलेगी और व्यापार कर सकेगे। इस मौके पर सचालक राकेश त्रिपाठी, मोहम्मद हबीब, मनोज गांधी, देवकीनन्दन उर्फ लालू, मो0 शमीम, अजय गुप्ता, मेडू रईन, शफीक रईन, मुनेश्वर आदि मौजूद रहे।