किसान व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त - संदीप रावण





 

 उन्नाव। भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष संदीप रावण की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर  प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने आदि सहित कई बिंदुओं पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

भीम आर्मी के बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष संदीप रावण की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है। कि उत्तर प्रदेश किसान व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है दिन प्रतिदिन महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ते जा रहे हैं तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार इन अत्याचारों को रोकने में पूर्णता विफल हो रही है।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने हाल ही में उन्नाव कांड का जिक्र करते हुए कहा है कि इस कांड ने तो महिला उत्पीड़न की सारी हदें पार कर दी उसको न्याय दिलाए जाने हेतु आरोपियों को फांसी दिला जाने की बात कही गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस जघन्य अपराधों में सही अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही ना करके गरीब, दलितों व अल्पसंख्यकों पर कार्यवाही करती है। उनके द्वारा कहा गया है सहारनपुर पुलिस द्वारा भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया व उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल को न्याय की मांग करने में जेल में डाल दिया गया है। जिसकी वह  निंदा करते है। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा  महिलाओं ,दलित ,आदिवासी व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों पर अत्याचार रोकने हेतु कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई।