खदान संचालकों की मनमानी को लेकर मोटर मालिको में उबाल

  • डीएम से मिलकर बताई पीड़ा, ओवर लोड लादने को किया जा रहा मजबूर



======= जिलाधिकारी से मिलने जाते मोटर मालिक =======


फतेहपुर। खदान संचालको के भ्रष्टाचार के चलते मोटर मालिको मनमाने दामो पर काटे जा रहे रावन्ने को लेकर मोटर मालिको ने जिलाधिकरी संजीव सिंह को ज्ञापन सौपकर मनमानी पर रोक लगाए जाने की गुहार लगाई।
सोमवार को राम नहर कौहन व अढ़ावल 2 के मोरंग घाट के संचालको द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर वाहन संचालको ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिलकर घाटो में की जा रही अनियामितताओ की जानकारी देते हुए समस्याओ के निस्तारण की मांग किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में मोटर मालिको ने बताया कि राम नगर कौहन स्थित खदान संचालको को द्वारा उनके वाहनों में जबरन उगाही कर सरकारी मानकों को ताख पर रखकर ओवर लोड मौरंग भरी जा रही है। सरकार द्वारा दस चक्का वाहनों के लिये निर्धारित 4500 रुपयो की जगह 25 हजार रुपये शुल्क वसूल कर वाहनों में फुल बॉडी मोरंग लोड की जा रही है। जबकि बारह चक्का वाहनों के लिये निर्धारित पाँच हजार रुपये की जगह 27 हजार व चैदह चक्का वाहनों के लिये पचपन सौ की जगह तीस हजार रुपयों की वसूली कर ओवर लोड मौरंग लादने के लिये मजबूर किया जा रहा है। घाट संचालको द्वारा की जा रही मनमानी के कारण वाहन संचालको को ओवर लोड होने के कारण सरकारी कार्रवाई व जुर्माने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में सरकारी कार्रवाई से बचने के लिये वह अपने वाहनों को खड़ा रखने पर मजबूर है। वाहनों को भाड़ा न मिलने की दशा में मोटर मालिक एव वाहनों के स्टाफ को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है। साथ ही बीमा व फाइनेंस की किस्तें भी नही दे पा रहे है। जिसके कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर है।  उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया इस मौके पर अभिमन्यु यादव, सुनील तिवारी, राहुल चैरसिया, पंडित माहिर, प्रेम शंकर चैरसिया, रामशंकर, गिरजेश पटेल, पवन द्विवेदी, अनिल कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, राहुल मिश्रा आदि मोटर मालिक मौजूद रहे।