फतेहपुर। रोटी खाने को न मिलने से क्षुब्ध लगभग 18 वर्षीय एक युवक ने खुद को गोली मार लिया। गम्भीर अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी संतोष का पुत्र संदीप उर्फ दऊवा मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे खाना खाने बैठा तो खिचड़ी उसके सामने रखी गयी। जिसको देखकर वह गुस्से में आ गया और रोटी खाने की बात कहने लगा। मां ने कहा कि रोटी बाद में खा लेना। इसी बात से क्षुब्ध होकर कहा कि वह दस किलो गेहूं बेंचकर जो उसकी मर्जी में आयेगा वह खायेगा। यह कहता हुआ घर से बाहर निकल गया और कुछ देर बाद पुनः वापस आया और कमरे में जाकर सिर में सटाकर अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली और जमीन में गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि संदीप खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहा है। जिसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक डा0 अरविन्द सचान ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। उधर सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय माच्र्युरी हाउस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।