कलेक्ट्रेट सभागार में एसपीसीए की समीक्षा बैठक संपन्न

कानपुर नगर, घायल असहाय पशुओं की देख भाल के लिए सोसाइटी फॉर प्रोवेशन ऑफ  क्रुवेल्टी टू एनिमल ( एसपीसीए) का बहुत ही सराहनीय कार्य है ,जिसके लिए समस्त सम्मानित सदस्तगण को दिल से आभार। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रायपुरवा स्थित एसपीसीए में पशुओं के लिए ओ0टी0  केडीए द्वारा बन कर तैयार  किया जा चुका है इसके सफल संचालन हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमुख सचिव को पत्र भेजे ताकि यहां पर जो पशु अस्पताल  फजल गंज  में चल रहा है उसके  स्थान  पर  फजल गंज के  डॉक्टरों व स्टॉफ को रायपुरवा में  रखा जा सकें। जनपद में घायल पशुओं के इलाज में लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि दुर्घटना में जिस भी पशु की मृत्यु हो जाए  उसको समय से उठाना सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में एसपीसीए की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी घायल पशु  की सूचना मिले  उनका इलाज एसपीसीए  में समय से भेजा जाये । नगर निगम इस बात का विशेष ध्यान रखें की दुर्घटना में मृत हुए पशुओं को समय से उठाया जाये तथा घायल पशुओं को समय से ही एसपीसीए में पहुचाया जाये।किसी भी स्थिति में बीमार पशुओं के इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए । एसपीसीए के सदस्यों ने बैठक में जिलाधिकारी से रायपुरवा स्थित एसपीसीए में 4 कर्मचारी और नगर निगम से लगाने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल दो कर्मचारी लगाने के निर्देश नगर निगम को दिए ताकि पशुओं की देखरेख और अच्छे से हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सुरेश गुप्ता,श्रीमती अर्चना तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।