कैंडल मार्च निकालकर प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को कहा फांसी दो

 

कानपुर।  हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में सिद्धार्थ काशीवार की अध्यक्षता में रेल बाजार झंडा मोड़ पर हैदराबाद में भारत की एक बेटी के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या कांड के विरोध में कैंडल प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि यहां पर सब ने तय किया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा जाएगा जिसमें इस प्रकार की दरिंदगी के खिलाफ सख्त कानून बनाने की अपील करी जायेगी एवं ऐसी समस्याओं में घिरने पर निदान के लिए क्या करना चाहिए इस विषय पर एक सुझाव पत्र भी भेजा जाएगा। वक्ताओं ने बहुत ज़ोरदार आवाज में चारों दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करी और साथ मे उन तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल जेल भेजा जाये और नौकरी से निलम्बित किया जाये। यहां पर हर समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद थे एवं सबने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करी। सभा के बाद पूरे क्षेत्र मे बेटी बचाने के नारे के साथ विशाल जुलूस निकला जिसका नेतृत्व सदर अध्यक्ष  सिद्धार्थ काशीवार ने किया जिसमे हज़ारों की संख्या मे क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य रूप से अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार, पवन गुप्ता, इमरान शेख़, मोहम्मद वसीम, संजय बिस्वारी, मनीष शर्मा, हरि गुप्ता, नियाज़, महबूब, सलाम, अभिषेक राज, मनीष मेहरोत्रा, अमन वार्शनेय, मुकुल सही आदी उपस्थित रहे।