कांग्रेस नेत्री ने भाजपा विधायक के घर के बाहर प्याज बेचकर जताया विरोध








- मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की विधायक ने जारी की फोटो कॉपी
- भाजपा विधायक ने कहा, जनता के नकारे नेताओं ने लोकप्रियता पाने के लिए किया विरोध


कानपुर । प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं और इन दिनों सौ रुपये प्रति किलो प्याज जा पहुंची है। प्याज के बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी राजनेताओं को एक मुद्दा भी मिल गया है। इसी के चलते बुधवार को कांग्रेसी नेत्री करिश्मा ठाकुर ने भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी के आवास के बाहर सस्ते दामों पर प्याज बेचकर विरोध दर्ज कराया। वहीं विधायक का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जनता से हारे नेताओं ने विरोध किया है। बताते चलें कि करिश्मा हाल ही में विधानसभा के उपचुनाव में सुरेन्द्र से पराजित हुई थी। 
प्याज की कीमतों के आसमान छूने के बाद से ही यह आम आदमी की थाली से दूर हो गया है और इन दिनों शहर में सौ रुपये प्रति किलो भी पार कर गया है। काफी समय गुजरने के बाद भी प्याज के दामों में कमी नहीं दिखाई दे रही है और अब यह राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है। प्याज की इसी बढ़ी कीमतों के विरोध में बुधवार को कांग्रेस नेता व दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व महासचिव करिश्मा ठाकुर अपने समर्थकों के साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के पांडुनगर स्थित आवास पहुंच गईं। करिश्मा ने यहां पर सस्ते दामों में प्याज बेचकर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही आम जनता से प्याज के बढ़े दामों को लेकर उनकी पीड़ा भी पूछी सभी ने यह बताया कि प्याज न होने की वजह से खाने का जायका बिगड़ गया है। करिश्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता में सिर्फ पूजीपति ही रहते हैं और उनका आम जनता से कोई वास्ता नहीं है। सरकार अगर जल्द कोई अगला कदम बढ़े हुए प्याज के दामों पर नहीं उठाती है तो सड़कों पर निकलकर कांग्रेसी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
एक घंटे भी नहीं चल सकी प्याज की बिक्री
कांग्रेस नेता करिश्मा ठाकुर ने भाजपा विधायक के आवास के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सस्ती कीमतों पर प्याज बेचा। कांग्रेसी नेता अपने साथ जो प्याज लाई थीं उसकी बिक्री करीब आधा घंटा से कुछ देर तक ही चल सकी और एक घंटे के अंदर ही पूरी प्याज की बिक्री हो गयी। विरोध दर्शाने के लिए उन्होंने यहां पर 20 रुपए प्रतिकिलो की दर से जनता के बीच प्याज की बिक्री की और यह देखकर वहां पर लोगों का मजमा लग गया और चर्चा का केन्द्र बन गया।
विधायक ने कहा कि जनता के नकारे जाने का है प्रतिशोध
भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी को जैसे ही पता चला कि उनके घर के बाहर इस तरह का प्रदर्शन हो रहा है तो वह तुरंत सोशल मीडिया में हरकत में आये। उन्होंने वॉट्सएप पर मीडिया को जानकारी दी कि मैं जनता का विधायक हॅूं और जनता की इस परेशानी में मैं भी विरोध में शामिल हो रहा हॅूं। इसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मीडिया से प्रेस रिलीज़ जारी की। इस प्रेस रिलीज़ में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि मात्र एक माह और 11 दिन के विधायक पर इस तरह से कांग्रेस नेता करिश्मा ठाकुर का आरोप लगाना मज़ाक है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सस्ती लोकप्रियता पाने का हिस्सा, जनता के द्वारा नकारे जाने का प्रतिशोध और उनकी असफल नीति का परिचायक है। इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि पांच दिन पहले ही उन्होंने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण कराया है। विधायक ने कहा कि सरकार प्याज को आयात कर रही है और जल्द ही प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी।