कानपुर में रात्रि विश्राम के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

-सर्किट हाउस में समाज और राजनीति से जुड़े अपने लोगों से की मुलाकात

 

 

कानपुर । अपने गृह जनपद कानपुर दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रात्रि विश्राम के बाद रविवार को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। इससे पहले सर्किट हाउस में समाज और राजनीति से जुडे़ अपने खास लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान मुलाकात करने आए लोगों से अलग-अलग विषय पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम भी पूंछा। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ शनिवार को चौथी बार अपने गृह जनपद कानपुर नगर के दौरे पर आये। शनिवार को राष्ट्रपति ने पीएसआईटी, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और नगर निगम के कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किये और रविवार को सुबह कुछ लोगों के मिलने का समय रखा गया। राष्ट्रपति कार्यालय से आयी सूची के अनुसार जिला प्रशासन ने उन्हे सर्किट हाउस में मिलाया। 
यह लोग कोई रिश्तेदार रहा तो कोई समाजसेवी तो कोई राजनीतिक। इनमें एक छात्र भी रहा जो राष्ट्रपति बनने के दौरान अपने विद्यालय बीएनएसडी में जमकर जश्न मनाया था। छात्र अंकित मिश्रा इस समय डीएवी कालेज में पढ़ रहा है और राष्ट्रपति से हुई मुलाकात से गदगद है। अंकित का कहना है कि राष्ट्रपति के कदमों पर आगे बढ़कर समाज की सेवा करना है। इसी के चलते जहां से राष्ट्रपति ने शिक्षा गृहण की है वहीं से शिक्षा गृहण कर रहा हॅूं। राष्ट्रपति ने सर्किट हाउस में बंद कक्ष के अंदर धर्म, राजनीति, समाजसेवा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों से शहर के बारे व अन्य विषयों पर बातचीत की। इसके बाद राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए और यहां से विशेष विमान से दिल्ली निकल गये। 
चकेरी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महापौर प्रमिला पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबड़े, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव और वायु सेना व थल सेना के अधिकारी मौजूद रहें।
इन लोगों की राष्ट्रपति से हुई मुलाकात
योगेन्द्र मुनि महाराज (श्री नित्येश्वर उदासीन आश्रम के महंत), अरविंद वाजपेई, आनंद कुमार, कामिनी वर्मा, अनित कोरी, संजीत कोरी, वैष्णव कुमार वैश्य, डॉ. राकेश कुमार शुक्ला, डॉ. राजीव रंजन, अरुण प्रकाश अग्निहोत्री, कमलेश कुमार वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री आशा पाल, डीएवी के छात्र अंकित मिश्रा, निलांबर नाथ कौशिक, हर्षित, राम शंकर कोविंद, आनंद कुमार, श्रवण कुमार यादव, सज्जन सिंह, विक्रांत मिश्रा, विवेक तिवारी, परमवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र नाथ भदौरिया, अतुल कुमार अवस्थी, पूर्व सैनिक विद्या सागर शर्मा, दीपक कुमार, कविता आदि से राष्ट्रपति मिले।