कानपुर में हिंसा भड़काने वाले बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल व कश्मीर से थे आए — एसएसपी
—पुलिस ने बवाल के दौरान 25 ऐसे लोगों की पहचान, उनकी तलाश हुई तेज


कानपुर । जनपद के बाबूपुरवा व यतीमखाना में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों जगहों पर हुए बवाल में 25 ऐसे उपद्रवी थे, जो शहर के नहीं हैं। उनकी तस्वीरों का वीडियो भी सामने आए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने पहचानने से भी इंकार कर दिया है। यह बात गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताई।
उन्होंने कहा कि आशंका है कि यही वे बाहरी लोग हैं जिन्होंने हिंसा का बीज बोया है। पुलिस को शक है कि यह लोग पश्चिम बंगाल, कश्मीर या बांग्लादेश के हो सकते हैं। अब इनकी शिनाख्त भी हो रही है। एसएसपी का कहना है कि शहर में हिंसा फैलाने में जो सबसे आगे थे, उनमें से बांग्लादेशी व कश्मीरी युवक चिन्हित हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की हैं और मोहल्ले—मोहल्ले जाकर स्थानीय लोगों से तस्वीरें दिखाकर उपद्रवियों के बारे में जनकारी जुटाने के साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।