कानपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने बुधवार को मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में विभाग स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर विभाग स्तर पर 2015 में हुई भर्ती के पुलिस अफसरों को पुलिस जांच व यातायात प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दी।
कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश आज मुरादाबाद स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस एकेडमी पहुंचे। यहां पर उन्होंने आईपीएस के 71वें बैच, सीओ के 85वें बैच के साथ 2015 में हुई भर्ती के पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग में कार्य के दौरान अपने लम्बे कार्यकाल के अनुभव को साझा किया। उन्होंने अपराध नियंत्रण से लेकर आपराधिक गतिविधियों व बदमाशों की धरपकड़ के गुर सिखाए। किसी भी हालात जैसे दंगा, अराजक तत्वों की भीड़ व उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिसिंग के विषय में बारीकियां साझा की। प्रशिक्षण में सबसे अहम इनपेक्शन आफ पुलिस सेक्शन (पुलिस जांच) व ट्रैफिक मैनेजमेंट (यातायात प्रबंधन) को लेकर कानपुर जोन के एडीजी ने गहनता व बारीकियों को प्रशिक्षु पुलिस अफसर को जानकारी दी।
उन्होंने किसी भी जांच के दौरान बरती जानी वाली सावधानियां व किन—किन बिन्दुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जाए, इसके बारे में जानकारी दी, ताकि कोर्ट में पुलिस जांच पर सवाल न उठे और अपराधियों की सजा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान एडीजी कानपुर जोन ने ओपन सत्र में प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अफसरों से सवाल व जवाब भी किए।
कानपुर के एडीजी ने मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में अफसरों को दिया प्रशिक्षण