जुलूस-ए-गौसिया के सभी मार्ग व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए:हाफिज़ फ़ैसल जाफरी
------तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जुलूस-ए-गौसिया मे शिरकत की अपील -------

कानपुर। पीराने पीर दस्तगीर शहंशाहे बग़दाद सरकार ग़ौस-ए-आज़म शेख मुहीउद्दीन अब्दुल क़ादिर जीलानी रजि अल्लाहु अन्हु की याद मे निकलने वाले जुलूस-ए-ग़ौसिया मे शामिल होने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने गौसे आज़म के चाहने वालो से शिरकत की अपील की है और जिला प्रशासन व नगर निगम के जिम्मेदारो से जुलूस के रास्तो को दुरूस्त कराने की मॉग की है तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी ने बताया कि जुलूस-ए-गौसिया 9 दिसम्बर बरोज सोमवार को बाद नमाज़े ज़ोहर (2 बजे दिन) निकलेगा शहर कानपुर का क़दीमी मरकज़ी जुलूस कर्नलगंज नीची सड़क से निकलता है जो अपनी क़दीमी रास्तो से होता हुआ वापस कर्नलगंज नीची सड़क पर खत्म होता है। 

इसी तरह बाबूपुरवा, फेथफुलगंज, शुजातगंज,शारदानगर, रानीगंज काकादेव, मछरिया और जुही लाल कालोनी से भी हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकाला जाएगा जिसमे शामिल होने वाली तन्ज़ीमे अंजुमनो के लोग बड़ी तादाद मे शामिल होकर बड़े पीर दस्तगीर की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत पेश करते है हाफिज़ फैसल ने जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियो से मांग की है कि शहर कानपुर के जिन जिन रास्तो से जुलूस निकलता है उन रास्तो को पैचवर्क कराकर सही कराया जाए जहॉ पर बिजली के तार नीचे है उनको ऊँचा किया जाए सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराकर चूने के छिड़काव करवाया जाए ताकि जुलूस मे शामिल होने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना न करना पड़े उन्होने गुलामाने गौसे आज़म से अपील की है कि लंगर व तबर्रूक फेककर न दे बल्कि हाथ ही मे दे ताकि तर्बरूक की बेहुरमती न हो जुलूस मे अदब व एहतिराम व बावज़ू होकर चले इस्लामी लिबास के साथ सरो पर टोपी व खुशबू लगाकर जुलूस मे शामिल होकर बड़े पीर की बारगाह मे सच्ची खिराज पेश करे हाफिज़ फैसल जाफरी के साथ मौलाना नय्यरूल क़ादरी,हाफिज़ असरार अहमद रज़वी,मौलाना मुहिब रज़ा हबीबी,मौलाना ज़हूर आलम,मौलाना हस्सान क़ादरी,हाफिज़ फुज़ैल अहमद रज़वी,हाफिज़ शौकत अजहरी,कारी आदिल अजहरी,हाफिज़ वाहिद अली रज़वी,हाफिज़ नूर आलम अजहरी,तन्वीर रज़ा बेग, हाजी हस्सान अज़हरी,जियाउद्दीन अज़हरी,अहमद रज़ा अज़हरी, हैदर अली,वसीमुल्लाह रज़वी,कमालुद्दीन,ज़मीर खाँ, मोहम्मद ईशान,रईस पहलवान,इकबाल मीर खाँ,सैयद शाबान,शाहनवाज़ अन्सारी,मोहम्मद मोईन जाफरी ने भी गौसे आज़म से अक़ीदत रखने वालो से जुलूस मे शामिल होने के लिए पुरखुलूस अपील की है।