कानपुर। मानव एकता एसोसिएशन द्वारा सिलाई मशीन व लैपटॉप साइकिल का वितरित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्याम शुक्ला ने बताया कि बच्चों ने देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं २१ बहिनों को नारी शक्ति सम्मान दिया गया। कार्क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी व आईआईटी चौकी इंचार्ज सुरजीत यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु सिंह राठौर ,राष्टीय प्रभारी गुड्डू विश्वकर्मा ,सह प्रभारी -श्याम शुक्ला ,तुषार पांडेय, आचार्य सानंद, आनंद वर्मा, अनुज मिश्रा, अंकित अवधेश बाबू सिंह अभिशेक एवं परिवार की मात्रशक्ति मौजूद रही।
जरूरतमंदों को सिलाई मशीन, लैपटॉप व साइकिल का किया वितरण