जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर याद किए गए मदन मोहन मालवीय


कानपुर नगर। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मारक समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष विनोद शुक्ला की अध्यक्षता में मालवीय पार्क में मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि आए हुए वक्ताओं ने मदन मोहन मालवीय के जीवन पर अपने अपने विचार प्रकट किए तथा उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। मुख्य रूप से उपस्थित विनोद शुक्ला, गोपी ओमर, धर्मेंद्र पाल, पीके शुक्ला, सुशील त्रिवेदी, गुरु नारायण पार्षद, अमित मल्होत्रा पार्षद आदि लोग मौजूद रहे।