हिंसा में शामिल 35 उपद्रवियों की पुलिस ने की पहचान,चस्पा कराए फोटो वाले पोस्टर 






नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में यतीमखाना,परेड,बेगमपुरवा में हुआ था बवाल 


कानपुर। नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने 35 उपद्रवियों की पहचान की है। इन उपद्रवियों की फोटो वाले पोस्टर संबंधित क्षेत्रों में चस्पा किए हैं। शहर में लगे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस उपद्रव के साक्ष्य जुटाने के साथ हिंसा भड़काने वालों की पहचान कर रही है।
बीती 20 से 22 दिसंबर तक हुए उपद्रव की रिकार्डिंग कैमरों में कैद है। पुलिस टीम कंट्रोल सेंटर में बैठकर बाबूपुरवा,यतीमखाना,परेड,बेगमपुरवा समेत आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बवाल की रिकार्डिंग देख रही है। हिंसा में शामिल एक-एक उपद्रवी की फोटो निकाली जा रही है ताकि क्षेत्र में पहचान हो सके। पुलिस सारी रिकार्डिंग देखकर साक्ष्य भी जुटा रही है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत 149 में से 90 कैमरे लग चुके हैं,जिसकी रिकार्डिंग तीन माह तक रखी जा सकती है।
सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की फोटो निकालकर पुलिस ने मंगलवार को संबंधित क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा कराए हैं। इसमें 35 संदिग्ध लोगों की फोटो हैं, जो हिंसा भड़काते नजर आ रहे हैं। पुलिस की ओर से चस्पा पोस्टरों में संदिग्धों की फोटो के साथ उनके बारे में जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं। साथ ही लिखा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे इनाम भी दिया जाएगा।