गुरूद्वारा साहिब से निकला नगर कीर्तन

- दो जनवरी को श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा प्रकाश पर्व



--------------------  नगर कीर्तन में भाग लेते सिक्ख समुदाय के लोग -------------------- 


फतेहपुर। आगामी दो जनवरी को होने वाले सिक्ख समुदाय के दसवें गुरू सरवंस दानी गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व से पहले नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। गुरूद्वारे से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। तत्पश्चात यात्रा गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हुआ।


बताते चलें कि दसवे गुरु सरबंस दानी गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व दो जनवरी 2020 को श्रद्धा व स्नेह के साथ मनाया जाएगा। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगर कीर्तन प्रारंभ किया गया। जो अनवरत 29 दिसम्बर तक निकाला जायेगा। 30 दिसम्बर को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नगर कीर्तन यात्रा गुरूद्वारे से निकलकर जोनिहां चैराहा तक गयी और वहां से गुरुद्वारा वापस आयी। मुन्ना स्वीट हाउस में नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारे साहिब के प्रधान पपिन्दर जी के नेतृत्व में निकाला गया। नगर कीर्तन में जतिंदर पाल सिंह, संत गुरमीत सिंह (उमंग), जसवीर सिंह बंटी, मंजीत सिंह पम्मी और महिलाओं में हरविंदर कौर, सिमरन, गुरप्रीत कौर, खुशी, मंजीत कौर आदि मौजूद रहे।