एनसीसी कैडेटों ने बैंड की धुन पर किया प्लगिंग  

 

कानपुर।  17 एनसीसी यूपी गर्ल्स बटालियन के निर्देश पर एसएन सेन बालिका इण्टर कालेज की कैडेट द्वारा स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत बैंड की धुन में प्लगिंग करते हुए मालरोड से फूलबाग  बड़ा चौराहा परेड शिक्षक पार्क होते हुए पुनः मालरोड विद्यालय तक रास्ते की पालीथीन प्लास्टिक बोतल आदि को बोरी में रख कर फूलबाग स्थित नगरनिगम के कूड़ा घर में एकत्र कियासाथ ही  गुजरने  वाले राहगीरों से कैडेटों ने हाथ जोड़कर  प्रार्थना की कि पालीथीन का प्रयोग न करे आप अपने आस पास का वातावरण  स्वच्छ रखे कूड़ा डेस्ट बिन  में ही डाले स्वच्छता के काम में सभी को अपने दायित्व  का निर्वाह  करना चाहिए कर्नल एस के गुप्ता  ने बताया सड़क हमारी है इसमें इधर उधर कचड़ा न फेके न ही थूके इससे गंदगी तो होती ही है साथ ही बीमारी भी फैलती है आज एनसीसी कैडेट सड़क पर बैनर तख्ती लेकर समाज के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को निकले है लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया जब हमारा आस पास का वातावरण  साफ होगा तभी हम स्वास्थ्य होंगे जब हम स्वास्थ्य होंगे तो हमारे काम करने की क्षमता वृद्धि  होगी तभी हमारा देश प्रगति की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रधनाचार्या सुधा पाठक कर्नल एस के गुप्ता आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला अर्चना चौहान देविना खन्ना जी सी आई प्रतिमा यादव थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ दिलवर सिंह सुमन आर्य  ने कैडेटों का उत्साहवर्द्धन किया।