कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए कानपुर पहुंचे। यहां पर सीएसए में होने वाली बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने सीएसए में लगी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गये। बैठक के बाद गंगा का जलीय निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार गंगा किनारे कानपुर में गंगा की अविरलता और निर्मलता को बैठक करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बैठक स्थल चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) पहुंचे और सबसे पहले शहीद चन्द्रशेखर को नमन किये और माल्यार्पण किये। यहां पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री बैठक स्थल के लिए निकल लिये। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचेगें और यहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही विशेष स्टीमर के जरिये गंगा का जलीय निरीक्षण करेंगे और करीब 45 मिनट मां गंगा की गोद में रहेंगे। अटल घाट पर बनाई गई 100 मीटर की फ्लोटिंग जेटी से अत्याधुनिक सुरक्षा से लैस मोटर बोट में सवार होकर प्रधानमंत्री करीब ढाई किमी तक की गंगा यात्रा करेंगे। अटल घाट पर लगी प्रदर्शनी में बिजनौर से वाराणसी तक पुरानी एवं नई गंगा से संबंधित 26 चित्रों का भी अवलोकन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में गंगा नदी से आच्छादित पांच राज्यों में से दो के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ, त्रिवेन्द्र सिंह रावत) तथा एक के उपमुख्यमंत्री (सुशील मोदी) मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में गंगा स्वच्छता से जुड़े कामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह नए एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि ऐतिहासिक सीसामऊ नाले के बंद हो जाने पर वहां प्रधानमंत्री सेल्फी भी ले सकते हैं। कानपुर में गंगा का जलीय निरीक्षण करने वाले नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार गंगा किनारे कानपुर में गंगा की अविरलता और निर्मलता को बैठक करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बैठक स्थल चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) पहुंचे और सबसे पहले शहीद चन्द्रशेखर को नमन किये और माल्यार्पण किये। यहां पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री बैठक स्थल के लिए निकल लिये। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचेगें और यहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही विशेष स्टीमर के जरिये गंगा का जलीय निरीक्षण करेंगे और करीब 45 मिनट मां गंगा की गोद में रहेंगे। अटल घाट पर बनाई गई 100 मीटर की फ्लोटिंग जेटी से अत्याधुनिक सुरक्षा से लैस मोटर बोट में सवार होकर प्रधानमंत्री करीब ढाई किमी तक की गंगा यात्रा करेंगे। अटल घाट पर लगी प्रदर्शनी में बिजनौर से वाराणसी तक पुरानी एवं नई गंगा से संबंधित 26 चित्रों का भी अवलोकन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में गंगा नदी से आच्छादित पांच राज्यों में से दो के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ, त्रिवेन्द्र सिंह रावत) तथा एक के उपमुख्यमंत्री (सुशील मोदी) मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में गंगा स्वच्छता से जुड़े कामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह नए एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि ऐतिहासिक सीसामऊ नाले के बंद हो जाने पर वहां प्रधानमंत्री सेल्फी भी ले सकते हैं। कानपुर में गंगा का जलीय निरीक्षण करने वाले नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हो जाएंगे।