एड्स से बचाओ के लिए किया जागरूक, चला हस्ताक्षर अभियान

 

कानपुर I जिला क्षय नियंत्रण केंद्र सिविल लाइन कानपुर नगर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रैली जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला एवं डॉ जीके शुक्ला ने हरी झंडी दी और सभी को जागरूक करने के लिए कहा रैली जो टी बी क्लीनिक से परेड, शिक्षक पार्क, उर्सला होते हुए वापस टी बी क्लिनिक में समाप्त हुई रैली में छात्र-छात्राओं एन एस एस एनसीसी, एनजीओस, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी रहे तत्पश्चात टीवी क्लीनिंग में एड्स जागरूकता गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चिन्ता राम जिला सिविल मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाI जिसमें प्रोजेक्ट ऑफिसर मोहम्मद शरीफ, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड ने एड्स से बचाओ और भ्रांतिओं पर बात की और जानकारी ही बचाव है का नारा देते हुए अपनी बात को कहा तथा वर्ष 2019 की थीम समुदाय परिवर्तन लाता हैं। पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जो काफी ज्ञानवर्धक और सराहनीय रहा I मुख्य रूप से अयाज अहमद फील्ड ऑफिसर, नीरज शुक्ला, राजीव सक्सेना एवं कई एनजीओ ने इसमें अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गौरवान्वित कियाI