कानपुर, स्वर्गवासी हरि मोहन की आंखों से देखेंगे नूर मोहम्मद व रज्जाक संघ के वरिष्ठ सेवक के नेत्रदान से दो लोगों को रोशनी मिली परिजनों को किया सम्मानित मिला अमर ज्योति सम्मान डॉक्टर महमूद रेहमानी द्वारा 1194 निशुल्क कार्निया प्रत्यारोपण संपन्न हुआ! युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत मनोज सिंगर ने बताया संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक रहे शिवाले रोड निवासी 90 वर्षी हरिमोहन शर्मा का को निधन होने पर उनके देहान से पूर्व डॉक्टर रेहमानी ने नेत्रदान लेते हुए कोर्निया सुरक्षित कर ली थी जिन्हें जौनपुर नूर मोहम्मद 58 वर्षीय एवं अकबरपुर कानपुर देहात के रज्जाक 70 वर्षीय को निशुल्क प्रत्यारोपण कर कुशलता पूर्वक प्रत्यारोपण संपन्न हुआ! शिफा आई चमन गंज सेंटर में अभियान प्रमुख मनोज सिंगर एवं प्रत्यारोपण करता डॉक्टर महमूद रहमानी ने दोनों मरीजों की आंख से पट्टी खोलते हुए नेत्र दाता परिवार से मिलवाया इस अवसर पर स्वर्गवासी हरि ओम के परिवार सम्मान किया!
दो जिंदगियां हुई रोशन परिजनों का हुआ अमर ज्योति सम्मान!