कानपुर। दो दिवसीय इंडियन साइंस कांग्रेस के चैप्टर सम्मेलन का आयोजन कानपुर विश्व विद्यालय के यू आई ई टी हाल में कुमकुम स्वरूप के स्वागत से शुभरम्भ हुआ आपने सम्मेलन में आये सभी प्रध्यापक प्राध्यापिकाओ एवं छात्र छात्राओं को इंडियन साइंस कांग्रेस के बारे में जानकारी दी की इसमे देश विदेश के वैज्ञानिक जुड़े हैं और बच्चों को शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ अनूप जैन ने इसमें प्राप्त होने वाले सारे अवार्डस की जानकारी दी।साइन्स कांग्रेस की नवनिर्वाचित जनरल प्रेसिडेंट डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना ने विषय साइंसएंड टेक्नोलॉजी रुरल डेवलोपमेन्ट पर अपने विचार व्यक्त किये।प्रोफेसर मनोज चक्रवर्ती ने ग्रमीण विकास में सहयोगी योजनाओं की जानकारी दी। शोध पत्रिका का विमोचन कुमकुम स्वरूप द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता की और शोध के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आए वैज्ञानिकों ने अपने विचारों से लाभान्वित किया। सभी अध्यापकों ने अपना विशेष सहयोग दिया।
दो दिवसीय सम्मेलन का किया आयोजन