दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

 

कानपुर, इंडियन साइंस कांग्रेस कानपुर चैप्टर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन का संयोजन डीएवी कॉलेज कानपुर के सभागार में संपन्न हुआ। डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि प्राचार्य डॉ अमित श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर संतोष कुमार पूर्व कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं समस्त सम्मानित वैज्ञानिकों का एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए समस्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र में प्रोफेसर जे एस तारा, जम्मू विश्वविद्यालय से आए। आपने  अपने वक्तव्य में लद्दाख में ठंडे रेगिस्तानी इलाके में पाए जाने वाले कॉलेओप्टेरेन्स में किस प्रकार की विविधता पाई जाती हैं के बारे में समझाया। आईएससीए की महाअध्यक्षा डॉ विजय लक्ष्मी ने डॉ मुकुलिका हितकारी, डॉ अंजली श्रीवास्तव, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ रचना प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ अमर श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने ओरल प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को कानपुर चैप्टर के कन्वीनर डॉ अशोक कुमार सक्सेना जीने पुरस्कार दिया धन्यवाद ज्ञापन डीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ साधना सिंह द्वारा प्रेषित किया गया। मंच का संचालन डॉ अमर श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।