केन्द्र प्रभारी से पूछताछ करते जिलाधिकारी।
- किसानों का भुगतान न होने पर प्रभारी का वेतन रोका।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। जिलाधिकारी ने नगर के रामगंज स्थित धान खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने 16 के सापेक्ष आठ किसानों का भुगतान किये जाने पर प्रभारी का वेतन रोकने के आदेश दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थानीय दक्षिणी सहकारी समिति का निरीक्षण करने के उपरान्त पाया कि 1610 कुतंल धान खरीद के उपरान्त अभी तक 16 किसानों को भुगतान के सापेक्ष लगभग 8 किसानों का भुगतान लम्बित है। जिस पर उन्होनें केन्द्र प्रभारी रामनरेश द्विवेदी का वेतन रोकने तथा जिला प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। कहा कि आज ही आरटीजीएस के माध्यम से छूटे हुए किसानों के खातों में भुगतान से संबधित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी, केन्द्र प्रभारी आदि संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएम ने पीसीएफ धान खरीद केन्द्र का निरीक्षण