कैम्प लगाकर गर्म कपड़ों का वितरण करते संस्था के पदाधिकारी।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। बीते कई दिनों से पड रही हाडकपाऊ सर्दी व गलन को देखते हुए भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने गरीब भटटा मजदूरों को गर्म वस्त्र वितरित कर भीषण सर्दी से राहत प्रदान की। जिससे मजदूरों के चेहरे खिल उठे।
बुधवार को भारत विकास परिषद की नगर शाखा द्वारा क्षेत्र के एचके ब्रिक फील्ड पर कार्यरत गरीब मजदूरों को भीषण सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस दौरान शाखा अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर दीक्षित ने कहा कि जरूरतमंदों व गरीबों को राहत पहुंचाना ही संस्था का उददेश्य है। संस्था के द्वारा समय समय पर राहत शिविर लगाकर समाजसेवा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय मिश्र, सचिव ललित मोहन, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अजीत मिश्रा एडवोकेट, गगन मनीष गुप्ता, अजीत सिंह, सुधीर अग्रज गुप्ता, सुमित गुप्ता, विजय मिश्रा, अखलाक हुसैन, आकिल हुसैन सहित आदि मौजूद रहे।