कानपुर नगर, कल्याणपुर क्षेत्र के शिवली रोड स्थित एक गेस्टहाउस में कन्नौज के छिबरामऊ इलाके से बारातियों को लेकर एक बस गुरूवार की शाम को आयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त कल शुक्रवार की सुबह बस बरातियों को लेकर वापसी के निकली थी कि गायत्री मंदिर के पास अधूरी निर्माणाधीन सडक पर बस अनिंयत्रित होकर पलट गयी। हादसे के बाद कोहराम मच गया और लोगो की चीख सुनकर क्षेत्रीय लोग भी आ गये। हादसे में डेढ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगो को बस से निकाला तथा इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जाने दिया गया। कन्नौज के छिबरामऊ के रहने वाले विनोद कुमार की शादी के लिए कानपुर के कल्याणपुर शिवाली रोड स्थिति एक गेस्टहाउस में बस द्वारा गुरूवार की शाम को बारात आयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह बारितयों को लेकर बस कन्नौज के लिए चली लेकिन गायत्री मंदिर के पास पहुंचते ही वहां अधूरी पडी सडक पर बस अनिंयत्रित होकर पलट गयी। घटना के बाद मौके पर बारातियों की चीख पुकार मच गयी। तभी आसपास के लोग भी एकत्र हो गये। स्थानीय युवक अभिषक सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला गया तथा इलाज के लिए उन्हे अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जाने दिया गया। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। कलयाणपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि हादसे मंे घायल लोगो को हल्की चोटे आयी है। बस का चालक फरार हो गया है, बस को कब्जे में ले लिया गया है। बस चालक के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। उन्होने बताया कि हादसे में मदनलाल, सत्येन्द्र, अमित, भैया लाल, प्रशांत, अनिल, राजेन्द्र, अनिकेत सहित डेढ दर्जन बराती घालय हुए है।
बरातियों से भरी बस पलटी, डेढ दर्जन से अधिक जख्मी