अटल घाट से लेकर जाजमऊ तक पड़ने वाले सभी नालों का नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने निरीक्षण किया

कानपुर । आगामी 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लगातार प्रशासन की टीमें गंगा की स्वच्छता को लेकर सभी घाटों का निरीक्षण करते हुए नजर आ रही है तो वही अटल घाट से लेकर जाजमऊ तक पड़ने वाले सभी नालों की पड़ताल में भी जुटी हुई है । इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह और प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह कानपुर पहुंचे जहां उन्होने पीएम आगमन की तैयारियों के सम्बंध में आलाधिकरियो के साथ बैठक की औऱ गंगा बैराज पहुंचकर निरीक्षण भी किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 दिसंबर को कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है यहां पर  काउंसिल फॉर गंगा की बैठक में प्रधानमंत्री चेयरमैन काउंसिल के तौर पर मौजूद रहेंगे और बैठक के अलावा प्रधानमंत्री गंगा का निरीक्षण भी करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों नेशनल ग्रीन गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने गंगा के घाटों और नालों का निरीक्षण किया था और यह निर्देशित भी किया था कि किसी भी हाल में नाले गंगा में नहीं करने चाहिए। तो वही घाटों पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की थी जिसके बाद से नगर निगम और प्रशासन लगातार गंगा के आसपास सर्वे में जुट गया है कि किन घाटों में गन्दगी है। पीएम के संभावित दौरे से पहले निरीक्षण करने के लिए मंत्री आशुतोष टंडन व महेंद्र सि पहुंचे और गंगा बैराज का निरीक्षण किया तो वही सीएसए में भी तैयारियों को देखा। दोनों मंत्रियों ने गंगा का जलस्तर सही रखने के साथ ही साफ सफाई के लिए खास तौर पर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियो से गंगा की स्वच्छता और वर्तमान में नालों की क्या स्थिति है उसकी भी जानकारी की। वही मंत्री महेंद्र सिंह ने गंगा बैराज को आकर्षक तरह से सजाने के लिए भी निर्देशित किया। वही गंगा में जलकुंभी देख नाराजगी जताई और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में जलकुंभी नही आये।