अल्लाह उन्नाव पीड़िता बेटी को जन्नत में घर दे दे नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथ उठाकर दुआएं मांगी
उन्नाव पीड़िता की आत्मा शांति के लिए मुस्लिम समाज की रितियों पर कुरान खानी का कार्यक्रम आयोजित!


 

कानपुर, उन्नाव पीड़िता बेटी  दिल दहलाने वाली घटना की शिकार हो चुकी है समाज में ऐसे वैशी दरिंदो अपने घर की बेटियों को बचाने की जरूरत है। मुस्लिम समाज की रितियों के अनुसार मृतक बेटी उन्नाव पीड़ित के आत्म शांति के लिए समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल  सोलंकी के नेतृत्व में मीरपुर कैंट में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मुस्लिम समाज की महिलाओं ने उन्नाव पीड़ित मृतक बेटी की आत्मा शांति के लिए कुराने पाक की तिलावत की। ईश्वर उनके परिवार को सद्बुद्धि दे कामना की गई! धर्म से बढ़कर इंसानियत, इंसान के प्रति भावना यह दर्शाती है कि धर्म कोई हो किसी का हो लेकिन इंसानियत का जस्बा अभी भी जिंदा है ऐसा ही नजारा कुछ देखने को मिला! समाज में कुछ फिरका परस्ती ताकतें जात पात का भेदभाव करके अपनी अपनी रोटी सेकने का कार्य कर रही है!   लेकिन इन नन्हे मुन्ने बच्चों ने उन्नाव की पीड़िता बेटी के लिए जो कुछ किया जिसको देखकर राहगीर भी शामिल हुए! इस कार्यक्रम से यह दर्शा दिया कि अल्लामा इकबाल का शेर है  मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा!कुरान खानी में हाजी हसन सोलंकी, कवलजीत सिंह,मानू, ऐजाज शाह,रिषिपाल,अजमेरी, हसीन फ़ातिमा,शबनम,राशीद,बाबू,इमरान , शदाब,शमिया,विजेता,हसीना आदि शामिल रहे!