फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व श्रम परिवर्तन अधिकारी वृक्ष कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को आईटीआई रोड स्थित एमआई स्टोर में व्यापारी पेंशन योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष के व्यापारियों की 55 रुपये से 200 रुपये की अंश राशि के साथ रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आधार कार्ड व बैंक पास बुक मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकते हैं। 25 से अधिक व्यापारियों श्रमिकों, किसानों, महिलाओं के आवेदन प्रथम चरण में आ चुके थे। संभावना लगभग 75 से 100 लोगो के पंजीयन हो सकते है। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त व्यापारियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते कहा कि व्यापारियों हेतु पेंशन योजना अति लाभान्वित योजना है। व्यापारियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी, श्रमिक, किसान व कुटीर उद्योग इस लाभदायक योजना से अवश्य जुड़े। शिविर में अनिल वर्मा, मनोज साहू, कोमल गुप्ता, भास्कर मोदनवाल, लवकुश गुप्ता, नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मानधन पेंशन योजना शिविर का उठाया लाभ