6 दिसंबर को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील


गुरसहायगंज (कन्नौज)। पराली जलाने व आगामी 6 दिसंबर को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी ने बैठक में आए हुए सभी सदस्यों को क्षेत्र में पराली न जलाने और 6 दिसंबर पर शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।  
बुधवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल ने संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में पराली न जलाई जाए और नौ नवंबर की तरह ही 6 दिसंबर को भी नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, जाति, समुदाय आदि आपत्तिजनक पोस्ट न करें। सभी लोग सभी वर्गों की भावनाओं का ख्याल रखें। शांति व्यवस्था में खलल डालने व भावनाओं को आहत करने सहित कानून का उलंघन करने वाले अराजकतत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान कोतवाल कृष्णा लाल पटेल, शहर प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत, एमीम जिलाध्यक्ष इशरत खान, सभासदजीतू गुप्ता, शमशाद खां, सभासद मोहित गुप्ता, नीलू चक, शमशाद खान, तारिक बशीर, एसआई राहुल शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप सहित आदि मौजूद रहे।