उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति द्वारा की गई लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, दिये निर्देश


कानपुर देहात 12 नवम्बर 2019
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक समिति के सभापति डा0 राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई। समिति में सदस्य दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, प्रदीप जाटव, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शशांक यादव, तेज प्रताप सिंह रहे। बैठक में लम्बित प्रकरण एवं विचारणीय बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में लम्बित प्रकरण तालाब खुदाई में अनियमित्ता करके धनराशि हडपने की शिकायत का निस्तारण ना होने के सम्बन्ध में डीसी मनरेगा से पूछा गया जिस पर डीसी मनरेगा ने अवगत कराया कि इस प्रकार की कोई शिकायत संज्ञान में नही आयी है जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रकरण को गंभीरता से देख ले और निस्तारण कराये। वहीं समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ ने अवगत कराया कि जनपद में 5 पीएचसी व 15 सीएचसी तथा डाक्टर 130 के सापेक्ष 113 है। वहीं समिति द्वारा निर्देश दिये कि जनपद में स्वास्थ्य सेवायें ठीक प्रकार से संचालित कराये तथा 108 व 102 एम्बुलेंस में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। एम्बुलेंस से ही गरीब व्यक्ति को लाभ मिलता है। वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए समिति द्वारा पूछा गया कि जनपद में गांव व शहर में कितनी बिजली देते है जिस पर विद्युत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में 17 घण्टे व शहर में 23 घण्टे बिजली की आपूर्ति हो रही है जिस पर समिति द्वारा विद्युत आपूर्ति सही दिये जाने व ट्रांसफार्मर को बदलने में शीघ्रता के निर्देश दिये। वहीं समिति द्वारा डीआईओएस से माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को किताबे शत प्रतिशत देने की जानकारी ली गयी तो सही जानकारी न देेने पर समिति द्वारा कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि बच्चों को पूरी किताबे दे। समिति द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि जनपद अपराध व महिला उत्पीडन के मामले में गंभीरता से निस्तारण करें। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पुष्टाहार का वितरण शत प्रतिशत कराये तथा किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए। समिति द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध, जहरीली शराब नही बिकनी चाहिए तथा पूरी सक्रियता के साथ भ्रमण करते रहे तथा जो ऐसे अपराध करते हुए उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि जो समिति द्वारा सुझाव, निर्देश, जानकारी दी गयी है इस पर ध्यान दिया जायेगा और हमारे जो अधिकारी है वह भी इस पर ध्यान देंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, एसडीएम डेरापुर दीपाली कौशिक, मैथा रामशिरोमणि, सिकन्दरा, भेागनीपुर राजीव राज आदि जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।