टीकाकरण अभियान को लेकर शहर काजी की कयादत में मीटिंग का आयोजन




कानपुर  रूपम चौराहा स्थित गरीब नवाज हाल में शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर शहर के विभिन्न मस्जिदों के इमाम व बुद्धिजीवी मौजूद रहे मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे उन्होंने शहर काजी के माध्यम से मस्जिदों के नामों से अपील की कि आप लोग अपनी मस्जिदों से आवाम को  बच्चों के टीकाकरण को लेकर जानकारी दें जिससे नवजात बच्चे रोगों से बचे रहें उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रनुश अभियान चलाया जाएगा , इस अभियान में 3 महीने से 2 वर्ष बच्चे जिनको कोई भी वैक्सीन चुटा , उनको वैक्सीन जगाया जाएगा । इस अभियान में आशा घर घर जाकर उन बच्चो को चिन्हित करेगी , और और दिए गए दिन में बच्चो को बुला कर वैक्सीन लगवाई जी । ये अभियान 2 दिसंबर से 12 दिसंबर के मध्य कराया जाएगा ।

मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ड ए के कनोजिया अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , डॉ अबू तल्हा जोनल इंचार्ज ,  देव कांत शर्मा महबूब आलम खान अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान आजाद कारी अब्दुल मुततलिब मौलाना अबरार मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती साकिब अदीब मुफ्ती रफी अहमद इस्लाम खान चिश्ती कारी एहसान एजाज रशीद कारी मतलूब मोहम्मद आमिर इकराम वसीम खान नावेद खान डी म सी  यूनिसेफ , डॉ सुनीता माथुर सेक्टर एम ओ , डॉ अखिल रोहतगी सेक्टर एम ओ , हफीज खान बी एम सी ।