शास्त्रीय संगीत शिक्षिका डॉ0 राखी बाजपेई की गई सम्मानित




 

कानपुर, डा0राखी बाजपेई पी0एच0डी0शास्त्रीय संगीत भारतीय शास्त्रीय संगीत में स्वामी हरिदास का योगदान प्रमुख उपलब्धियां व्यापार और उद्योग चैंबर महिला परिषद । कानपुर से अध्यक्ष के रूप में नामित! इंडी रॉयल इंडिया एंड इंटरनेशनल पेजेंट्स डायरेक्टर उत्तर भारत! फिल्म सिटी नोएडा का  सरोजनी नायडू पुरस्कार फिल्म सिटी के चेयरपर्सन श्री संदीप मारवाह की ओर से दिया गया! जीव एकता फाउंडेशन नामक सामजिक संस्था  ने मुझे महिला सशक्तिकरण के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना! मिस / मिसेज इंटरनेशनल 2019 के दौरान दुबई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म में सर्वश्रेष्ठ शास्त्रीय नृत्य कलाकार का सम्मान प्राप्त किया! इंडिया रॉयल मिसेज इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारत 2019 जो गोवा में आयोजित होता है के लिए जूरी सदस्य के रूप में नामांकित होने के लिए सम्मानित किया गया! निवास पर नि: शुल्क शास्त्रीय संगीत के लिए बच्चों को शिक्षित करती हूँ क्योंकि मेरा ये मानना है की आर्थिक असमर्थता के कारण कुछ बच्चे साष्ट्रीय संगीत में रूचि के बावजूद वंचित रह जाते हैं! आगामी कार्यक्रम  रॉयल अमेरिकन यूनिवर्सिटी के सहयोग से इंडी रॉयल एक मानद डॉक्टरेट कार्यक्रम का आयोजन करता है।15 जनवरी को ताज एंबेसडर होटल दिल्ली में अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ फैशन वॉक एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था की डायरेक्टर भी हूँ ये संस्था अगले वर्ष से अपने कार्यक्रम करेगी! जून २०२०  में इंडी रॉयल मिस / मिसेज इंटरनेशनल का आगामी कार्यक्रम सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा मैं भी उस कार्यक्रम का हिस्सा हूं।