सतर्कता के तौर पर दूसरे दिन भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल 

- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिन भर चला चर्चाओं का दौर


फतेहपुर। देश के सबसे बड़े विवाद का शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने फैसला सुनाते हुए पटाक्षेप कर दिया था। इस फैसले को लेकर शासन के निर्देश पर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क था। शनिवार का दिन शांतिपूर्ण माहौल में गुजर रहा इसके बावजूद रविवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल सतर्कता के तौर पर तैनात रहा। आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पैनी निगाह बनाये रही। 
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जजों की बेंच ने अयोध्या प्रकरण पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। जिसमें विवाद स्थल को राम मंदिर निर्माण के लिए जहां दे दिया गया वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित किया गया। यह फैसला आते ही लोगों ने इसे दिल से सराहा। लोगों का कहना रहा कि यह फैसला ऐतिहासिक यूं भी है क्योंकि काफी समय बाद इस विवाद का पटाक्षेप हुआ है। इतना ही नहीं हिन्दू एवं मुस्लिम समाज की भावनाओं का भी ख्याल रखा गया है। देश की एकता व अखण्डता पहले भी कायम थी और आगे भी कायम रहेगी। उधर शासन के निर्देशन में जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे। शनिवार को भी जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। वहीं डीएम द्वारा गठित जोनल मजिस्ट्रेट भी अपनी-अपनी निगाह बनाये हुए थे। फैसले को लेकर किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार सभी धर्मों के लोगों को एकता बनाये रखने का आहवान किया जा रहा था। अधिकारियों की पहल रंग भी लायी और जिले में कहीं भी किसी तरह का कोई विवाद सामने नही आया। जिलाधिकारी के निर्देशन में रविवार को भी शहर क्षेत्र के साथ-साथ जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। जो हर आने-जाने वाले लोगों पर अपनी निगाहें बनाये हुए थे।