कानपुर देहात 26 नवम्बर 2019
संविधान दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोस्ट्स स्टेडियम माती द्वारा जिला क्रीडा अधिकारी के शपथ व हरी झण्डी दिखा बालक एवं बालिकाओं की साईकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला क्रीडा अधिकारी ने कहा कि यह साईकिल रेस से संविधान के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु की गयी। यह रेस माती स्पोर्टस स्टेडियम से पुलिस लाइन होती हुयी जेल लाइन से वापस स्टेडियम परिसर में समाप्त हुयी। कार्यक्रम के पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप सिंह चैहान द्वारा प्रतिभागियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय द्वारा साइकिल रेस प्रतिभागियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर स्टेडियम में बालक बालिकायें आदि उपस्थित रहे।
संविधान दिवस के अवसर पर हुई साईकिल रेस प्रतियोगिता