19 नवम्बर 2019 कानपुर नगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो का निस्तारण प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण हो ,इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। तहसीलदार नर्वल लिखित पत्र दे कि सरकारी भूमि पर कब्जा नही है यदि कब्जे की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाये और वह स्वयं लेखपालों पर नजर रखे ,यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो उनकी भी जिम्मेदार तय की जायेगी।नर्वल तहसील में ज्यादातर मामले अवैध कब्जे के है इस हेतु दुसरो की भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ भू माफिया जैसे कार्यवाही की जाये। भूमि विवाद के मामलों में समस्त लेखपाल नजरी नक्शा बनाते हुए ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ऐसा न करने वालो के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शासन की मंशा के अनुरूप लाभपरत योजनाओं का लाभ पात्र को दिया जाना है यदि किसी भी विभाग द्वारा पात्र को अपात्र बनाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस नर्वल तहसील में लोगो की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये । जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त लेखपालों पर कड़ी नजर रखे यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार से लापरवाही बरती गई तो लेखपालों के साथ साथ उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।तहसीलदार लिखित पत्र दे कि नर्वल तहसील में किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही है यदि अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कब्जा खाली कराया जाये। भूमि विवाद के मामलों में लेखपाल नजरि नक्शा अवश्य लगाए ऐसा न करने वाले लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।समाधान दिवस में हरिशंकर निवासी राजथोक ने एक बिजली का कनेक्शन लिया था जिसका निमता भुगतान प्रतिमाह किया जा रहा है उसके नाम से ही दूसरा बकाया बिल जिसकी आर0सी0 जारी कर दी गई उसके सम्बन्ध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में शरद कुमार शुक्ला द्वारा अपने शिकायती पत्र में उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी नर्वल को दिए। सलेमपुर निवासी ने अपनी कुछ भूमि 4 लाख 50 हजार रुपये में अपनी जमीन बेजा जिसके बदले खरीदने वाले ने उन्हें चेक दिया जो चेक बाउंस हो गया और उनकी भूमि पर कब्जा किये है के सम्बन्ध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल भूमाफिया के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई के भी निर्देश दिये। समाधान दिवस में राजस्व 38,पुलिस 08,विकास 13,विधुत06 ,नहर 01, सप्लाई 01तथा एन0डी0 एस0 01 कुल 68 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें मौके पर 02 शिकायत निस्तारित की गई । समाधान दिवस में एसएसपी श्री अनन्त देव, उप जिलाधिकारी नर्वल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,तहसीलदार नर्वल समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो का निस्तारण प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण हो-जिलाधिकारी