गुरसहायगंज (कन्नौज)। जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्दी के मौसम की आहट होते ही हरकत में आए समधन पंचायत प्रशासन ने नगर पंचायत में स्थित बारात घर में रैन बसेरा का संचालन शुरू कर दिया है।
गुरुवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर समधन नगर पंचायत स्थित बारात घर परिसर में रैन बसेरा की स्थापना की गई है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि दूरदराज से आने जाने वाले लोगों सहित राहगीरों को सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को शरण मिलेगी। सर्दी के मौसम में इधर उधर भटक रहे निराश्रित अपना नाम दर्ज कराकर यहां ठहर सकते है। इस अवसर पर बड़े बाबू सुरेश चंद्र शाक्य, दीपक श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, बकार खान, हनीफ खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
समधन के बारात घर में संचालित रैन बसेरा