सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए चार जोड़े

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ आयोजन। 
- पूर्व राज्यमंत्री सहित अधिशाषी अधिकारी ने दिया आशीर्वाद। 



गुरसहायगंज (कन्नौज)। तालग्राम ब्लाक परिसर तेरा जाकेट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर के चार जोडा़ें ने पूर्व राज्यमंत्री व अधिकारियों के समक्ष सात फेरे लिए और एक दूसरे के हो गए। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी मुन्नालाल की पुत्री खुशबू व सुनील कुमार की पुत्री सुनीता देवी, तथा रामशरण की पुत्री नेहा, राधेश्याम की पुत्री गौरी ने सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। मौके पर मौजूद और राज्यमंत्री एवं अधिशाषी अधिकारी ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किये। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष दीपू शर्मा, अमरदीप मिश्रा सहित बड़े बाबू आरपी सिंह, अनिल प्रजापति, जिलेदार सिंह, मनोज तिवारी, प्रसनजीत मिश्रा, शिवम द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।